Monday, May 17, 2010

अग्नि-2 का रात में पहली बार परीक्षण




 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) अग्नि-2 का पहली बार रात में परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को उड़ीसा के समुद्री तट से दूर स्थित ह्वीलर आइलैंड से सोमवार रात्रि करीब 7:50 बजे छोड़ा गया। देश के इतिहास में इससे पहले किसी मिसाइल का रात में कभी भी परीक्षण नहीं किया गया।

एकीकृत परीक्षण क्षेत्र (आईटीआर) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। रात्रिकालीन परीक्षण इस मिसाइल को स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड में पूर्णत: इस्तेमाल करने के लिए सक्षम बनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है। इसे आईटीआर के लांच कॉम्पलेक्स-4 से रेल मोबाइल प्रणाली के जरिए छोड़ा गया।

रक्षा से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। इस परीक्षण के साक्षी रहे रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘अभियान से जुड़ी विभिन्न कसौटियों से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है।’अग्नि-2 को पहले ही सेवा में शामिल किया जा चुका है। यह 2,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है।

No comments: